जिंदगी में अक्सर बहुत सारे लोग या फिर ऐसे पल आते हैं ...जो हमको असहज कर जाते हैं ।
होता है न ऐसा ...। अच्छा सोचिए न ...किसी दिन आप खुश हों...। यानी कि सब कुछ पटरी पर भाग रहा हो । दिमाग के एक कोने में यह अहसास पसरना लगा हो कि जो खराब था...वो ठीक हो गया या फिर उसको दुरूस्त करने का रास्ता मिल गया ।
बस यही वो मोड़ होता है जब ज़िंदगी अपना रंग बदलती है । अचानक कुछ ऐसा होता है कि आपके मूड,आपके आत्मविश्वास, आपकी खुशियों में ब्रेक लग जाते हैं ।
...