#Collector का Action #किसान का गायब हुआ #Tension

29 Apr 24 6

0 0 0
Loading...
Description
आँखे नम है 
और दिमाग में तूफ़ान ..
उफ्फ..दिन रात की मेहनत
आँखों में बसे सभी सपने ..
बस, बिगड़े मौसम की बलि से चढ़ते दिखे ..
सिर्फ यही किसान नहीं बल्कि इस हालात के मारे कई और किसान ..मानो जड़ से थे 
लेकिन एक साथ
एक साथ ..जो न सिर्फ किसानो के साथ आ खड़ा हुआ 
बल्कि..अन्नदाता  लाठी बन मजबूती से डट गया
 साथ था..कटनी जिला प्रसाशन का ..
लाठी बन गए ..कल्क्तेटर अवि प्रसाद साहब ..
यही तो पत्थ्मिकता है ..मप्र की मोहन सरकार की 
कलेक्टर बाबू ने  खेतो का रास्ता तय कर .पीड़ित किसानों को गले लगाया..
परेशानी का समझा.
और ना सिर्फ समझा बल्कि जल्द से जल्द फसलों की क्षतिपूर्ति दिलाने को लेकर आश्वत किया ..
   मप्र का कटनी जिला ..और इसी जिले की सीमा में आता बहोरिबंद क्षेत्र..
मौसम ने करवट ली,,जिसके चलते ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान हो गया| 
खबर कलक्टर साहब के पास पहुंची तो ...मामले को गम्भीरता से लिया |
तत्काल क्षेत्र के एसडीएम् एवं अन्य अफसरों को मुआयना के लिए निर्देशित किया| 
अमला एक्टिव हुआ ..और किसानों ले साथ था ..
खुद कलेक्टर साहब भी कैलवाराखुर्द जा पहुंचे ..और न सिर्फ मौके का जायजा लिया बल्कि किसानों के हर समस्या को सूना ..
साधुवाद ,,कटनी जिला प्रसाशन..
सोचिए ना सिर्फ एक यह कदम ..कई किसानों का भरोसा बन खिल उठा 

 किसानों के चेहरों पर दर्द के स्थान पर राहत ने ली और चिंता के स्थान पर ..आशा ने ..