सियासी खेल..निर्दलीय ने मारी बाजी, #कांग्रेस दुसरे तो #भाजपा तीसरे स्थान पर खिसकी

07 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार सिर्फ ताकते ही रह गए और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मार दी बाजी..
भाजपा का उम्मीदवार तीसरे तो कांग्रेस के उम्मीदवार को  मिला दूसरा स्थान
जी खबर एकदम सही है..
खबर इधर उधर नही..बल्कि मप्र की राजधानी भोपाल से है

लेकिन आप कंफ्यूज हो रहे होंगे कि अभी तो चुनाव परिणाम तो छोड़िए...मतदान भी नही हुआ फिर उम्मीदवारों के आगे या पिछड़ने का क्या..मामला हुआ?
 तो चलिए तफसील से बताते हैं..मसला..
 
जानकर आप भी मानेंगे कि..निर्दलीय उम्मीदवार में दम तो है।
    तो साहब चुनाव में जीत हार को तो समय है लेकिन संपत्ति के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आइपीएस मैथलीशरण गुप्त कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज माने जा रहे..उम्मीदवारों से बाजी मार गए हैं।
  दरअसल यह खुलासा प्रत्याशियों के हलफनामे से हुआ है.
 जमा जानकारी के अनुसार आईपीएस मैथलीशरण गुप्त की कुल संपत्ति 19.23 करोड़ है जिसमें चल संपत्ति 2.43 करोड़ तो अचल संपत्ति 16.80 करोड़ बताई गई है.
 जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव की कुल संपत्ति 14.23 करोड़ है तो भाजपा के उम्मीदवार आलोक शर्मा की संपत्ति सिर्फ 8.47 करोड़ रुपए बताई गई है.
 तो यदि इन आंकड़ों को सामने रखे तो कांग्रेस दूसरे नम्बर पर तो भाजपा खिसककर तीसरे नंबर पर जा पहुंची हैं.
  खैर यह तो संपत्ति का मामला है लेकिन असल किंग तो चुनाव परिणाम ही साबित करेंगे..
फिलहाल सभी को उसी परिणाम का बेसब्री से इंतजार है