सियासी खेल, चुनावी मैदान में पत्नी निकाल रही है पति का तेल

07 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
भैया चुनाव है और चुनाव में कब, क्या और कैसे पता ही नहीं चलता। लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवारों के अलग-अलग रंग और अंदाज़ देखने को मिल रहे हैं। 
अब बस यही देखना बाकी रह गया था, कि पति-पत्नी भी चुनाव मैदान में आमने सामने हैं।
इटावा लोकसभा सीट वीआईपी सीटों में गिनी जाती है। इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया को टिकट दिया है। मुकाबला पहले से ही दिलचस्प था लेकिन अब सांसद की पत्नी के लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने से मुक़ाबला और भी रोमांचक हो गया है। 
जी हां मृदुला कठेरिया चुनाव मैदान में उतर गई हैं, वो भी किसी और के ख़िलाफ़ नहीं अपने ही पतिदेव के ख़िलाफ। 
उन्होंने पति के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने के साथ ही अपनी उम्मीदवारी भी दर्ज करा दी है। वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी।
पति-पत्नी के आमने-सामने चुनावी रण में होने इस सीट को लेकर काफी अलग तरह का माहौल बनता दिख रहा है। अब चुनाव परिCणाम चाहे जो भी हो, लेकिन इटावा सीट का चुनाव ख़बरों में ज़रूर छाया हुआ है।