गौवंश सेवा में जुटे 'मोहन', सच्ची भावना - सच्ची सेवा

29 Apr 24 6

0 0 0
Loading...
Description
एमपी के सीएम मोहन भिया ...
हर उस दिशा में कार्य करने में जुटे हैं 
जिसकी न सिर्फ  आवश्कयता थी 
बल्कि जो, बेहतर मध्यप्रदेश की नवीन परिभाषा लिखने का भरोसा भी रखते हैं 
काम शिक्षा के क्षेत्र में 
काम स्वास्थ्य क्षेत्र में
कृषि क्षेत्र में  
कदम..संस्क्रती,कला, विरासत सहेजने के क्षेत्र में 
तो कदम .. हर बुनियादी नीव को मजबूत करने की दिशा में ..
तो भला गौ वंश को कैसे भुलाया जा सकता था ..
 यादव कुल के सीएम डॉ मोहन यादव ने गौ वंश कल्याण को लेकर भी ऐसी घोषणा की..हर जन का मन प्रसन्न हो गया |
घोषणा भोपाल में आयोजित गौ रक्षा संवाद कार्यकर्म के दौरान की गई 
 वाकई ..गौ ..रक्षा या फिर गौवंश के बेहतर प्रबंधन को लेकर बाते तो हज़ार होती हैं लेकिन मप्र की मोहन सरकार ने यह वर्ष गौ वंश रक्षा के नाम से मनाने का एलन किया 
एलान किया कि अब प्रदेश में अधूरी पड़ी गौ शालाओं को पूर्ण रूप भी हासिल होगा 
 सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि गौवंश संधारण के लिए चरनोई भूमि भू उपलब्ध कराई जाएगी| 
 और सबसे बड़ी बात गौशालाओं को मिलने वाली मदद भी अब दुगनी दी जाएगी 
मतलब गौशाला के संचालन में कोई समस्या ना आए इसके लिए प्रति गौ बंश...बीस के स्थान पर चालीस रूपये की राशी दी जाएगी | 
साफ़ है ..जब राशी पर्यपात होगी तो गौ वंश का ध्यान भी बेहतर तरीके से रखा जा सकेगा 
मतलब अब गौ वंश की सच्ची भावना के साथ सच्ची सेवा भी  होगी