कलेक्टर मतलब.. जानिए और समझिए

07 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
अक्सर कलेक्टर नाम कानों में पड़ते ही...
दिमाग के तख्ते पर एक विशेष तस्वीर ही उभरती है..
  ठसक,हनक और ...
 जी..लेकिन वो तस्वीर..हर कलेक्टर साहब के मिजाज,अंदाज और बेशक..कार्यशैली से मेल नहीं खाती है..
ना माने तो बढ़ते वीडियो के साथ ..कुछ अलग भी देखिए..
आगे तफसील से बात हो..उससे पहले एक अहम टिप्स, जो उन युवाओं के लिए  बेहद खास हो सकती है..जो IAS बन्ने का ख़्वाब बुन रहे हैं

तो बाबू..वीडियो के सेकेंड आगे बढ़े उसके पहले..साहब बहादुर का नाम और पोस्टिंग की जगह आम कर देते हैं.
नाम - सुधीर कोचर जी
और पोस्टिंग - कलेक्टर दमोह
    सरल,सहज अंदाज वाले कलेक्टर साहब तेजी से अपने काम काज में जुटे हैं..
सबसे पहले तो एक बड़ी समस्या को फोकस किया है..
और वो है.. अनुपयोगी या खुले छोड़े गए बोरबेल..जिसमें गिरकर कई मासूमों की जान आफत में आ चुकी है..,
बकायदा कैंपेन शुरू किया.।
 "हमने मन में ठाना है"
"खुले बोरबेल भरवाना है"
   
 इसके अलावा सफाई, हालिया लोकसभा चुनाव को लेकर..मतदाताओं के बीच जन जागरूकता..,जल समस्या का निवारण जैसे कार्यों को भी प्रमुखता वाली फेहरिस्त में रखा गया है..
  दरअसल कलेक्टर साहब की कार्यशैली को दिखाने का मकसद सिर्फ इतना ही है. कि यह पोस्ट सिर्फ ठसक की नही बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी की है..
जिम्मेदारी..व्यवस्थाओं जाओ बेहतर किए जाने की
जिम्मेदारी...समाज को कुछ लौटाने की..
लगा कि साहब..उस जिम्मेदारी उठाने की दिशा में बढ़ रहे हैं..
तो बस शब्दों को वीडियो में ढालकर.. आकार दिया ताकि..
 आम लोग भी इस पद को समझ सकें
और इस पद वाले.अपनी जिम्मेदारी