चुनाव का दूसरा चरण, सियासी दलों की अटकी सांस

07 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है..
और जिसमें शामिल हैं..
मप्र की छह लोकसभा सीट भी 
दमोह, सतना, खजुराहों, टीकमगढ़, होशंगाबाद, और रीवा में वोटिंग जारी है . जबकि बैतूल में BSP प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर तीसरे फेज में कराया जाना तय किया गया है
लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 6 सीटों पर 80 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. इस बार चुनाव मैदान में 75 पुरुष उम्मीदवार, 4 महिला उम्मीदवार और एक तीसरे जेंडर से आने वाले प्रत्याशी है. साल 2019 की तुलना में होशंगाबाद (नर्मदापुरम) छोड़ कर सभी सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या कम हुई है. टीकमगढ़ में सबसे कम सात प्रत्याशी मैदान में हैं. . 
यूपी से लगी हुई टीकमगढ़ सीट पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटिक की प्रतिष्ठा दांव पर है.  2009 में खजुराहो से अलग हुई टीकमगढ़ लोकसभा सीट  एससी वर्ग के लिए रिजर्व है. यहां भाजपा के वीरेंद्र खटीक लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार वीरेंद्र खटिक का मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से है. लेकिन घटती लोकप्रियता के चलते खटीक की राह तनिक भी आसान नहीं है 
खजुराहों सीट से भाजपा के उमीदवार है प्रदेश अह्यक्ष एवं वर्तमान सांसद वीडी शर्मा..यहाँ मुकाबल बड़ा असान है लेकिन जीत के अंतर को इतिहास बनाना एक चुनौती है. टेंशन किस कदर है..इसका अंदाजा इसी से लगेगा कि पूरी भाजपा हाड़तोड़ म्हणत करके इस सीट पर अपनी नाक बचाने में जुटी है. यहाँ तक कि पीएम मोदी भी यहाँ सभा कर चुके हैं ‘
दमोह लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, इस सीट पर 2019 में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सांसद थे. उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के कारण यह सीट रिक्त हो गई. और यहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक राहुल लोधी और कांग्रेस ने पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट लोधी वर्चस्व वाली है यही कारण है कि यहां पर दोनों ही पार्टियों ने लोधी समाज से अपना प्रत्याशी बनाया है.
 
रीवा लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर बीजेपी के लिए लहर के बब्ब्जुद राह आसान नही है . यही कारण है कि इस सीट पर बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. यहां बीजेपी से सांसद जर्नादन मिश्रा तो कांग्रेस से पूर्व विधायक नीलम मिश्रा मुकाबले में है. सतना लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला है. बीजेपी, कांग्रेस के अलावा BSP प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी के उतरने से सतना का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी ने चार बार के सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा है. 
होशंगाव्द सीट पर कांग्रेस ने संजय शर्मा को उम्मेदवार बनाकर मामला दिलचस्प बना दिया है.भाजपा की और से किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी है.भजपा उम्मेदवार को लेकर खुद पार्टी में ही तनाव अधिक है ..