आम चुनाव के बीच शेखर सुमन की राजनीति में एंट्री, थामा #BJP का हाथ

19 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
अभिनेता शेखर सुमन ने दोबारा अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। दिल्ली में बीजेपी हेडक्वाटर में शेखर सुमन वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए।
 
शेखर सुमन की  भीजेपी में शामिल होने की ख़बर ऐसे समय आई है, जब देश में पहले से ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सुमन भविष्य में चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि राजनीति में उनका प्रवेश शायद भगवान की इच्छा थी।

शेखर सुमन के साथ-साथ राधिका खेड़ा भी बीजेपी में शामिल हुईं। खेड़ा ने दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
इस्तीफा देते हुए राधिका ने राम मंदिर दौरे को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। 

आपको बता दें कि शेखर सुमन इससे पहले भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। अभिनेता ने 2009 में पहली बार राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ा था। उस वक्त उनके खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़ रहे थे। शेखर सुमन ये चुनाव हार गये थे।