फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला सवालों के घेरे में हैं। अभिनेता पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि एक व्यापारी ने लगाए हैं, वो भी मीडिया के सामने।
दरअसल हुआ यूं, कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो पहुंचे। इसी दौरान व्यापारी साकेत गुप्ता ने मंत्री जी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की।
मंत्री जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। व्यापारी का कहना है, कि अभिनेता उनको पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं।
टूर और ट्रेवेल्स का काम करने वाले व्यापारी का कहना है, कि 2017 से उनको खजुराहो इन्टनेशन फिल्म फेस्टिवल कंपनी के आयोजक अभिनेता बुंदेला ने पेमेंट नहीं दिया है। व्यापारी का आरोप है, कि रुपए मांगने पर राजा बुंदेला उनको धमकी भी दे रहे हैं।
व्यापारी की बात पर ना तो मंत्री विजयवगीर्य ने कुछ कहा और नाही अभिनेता राजा बुंदेला ने ही कोई रिएक्शन दिया। बल्कि दोनों ही व्यापारी की बात की अनदेखी किए वहां से निकल गए।
इस पर व्यापारी के सब्र का बांध टूट गया। और मंत्री के सामने ही व्यापारी ने 11 तारीख को सीएम के सामने आत्मदाह तक करने की चेतावनी दे डाली। पीड़ित ने इस मामले को लोकर शिकायत भी दर्ज कराई है।
आपको बता दें, कि साकेत गुप्ता ने राजा बुंदेला के कई ऑडियो सार्वजनिक किए हैं, जिनमें वे पैसे चुकाने का आश्वासन दे रहे हैं। इन ऑडियो क्लिप्स के वायरल होने से फिल्म फेस्टिवल विवादों के घेरे में आ गया है।