अक्षय कांति 'बम' पर बिफरे कांग्रेसी !

16 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
अक्षय कांति बम की उम्मीदवारी वापस लेने से कांग्रेस में बड़ा विस्फोट हो गया है। नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष पर भी निशाना साधा है।
इंदौर के घटनाक्रम जिसने न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश का ध्यान खींचा। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं बचा। इसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटने लगा है।
 
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी है। 
 
कई अन्य नेताओं का कहना है, कि हमें पहले से ही पता था कि अक्षय बम अपना नाम वापस ले लेंगे। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने भी इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।
 
प्रदेस कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के करीबी रहे, अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन क्यों वापस लिया, इस पर भी तरह-तरह के कयासों का बाज़ार गर्म हो चला है। क्या उनकी कोई मजबूरी थी, या फिर किसी राजनीतिक प्रेशर में आकर उन्होंने ये कदम उठाया। 
लेकिन भैया ऑपरेशन लोटस और कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेसियों पर गाज़ ज़रूर गिरा दी है।