माधवीराजे सिंधिया...
सिंधिया राजघराने की राजमाता ..
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां..
एक लम्बी बीमारी के बाद उम्र के सत्तरवें पड़ाव पर आकर निधन हो गया है ...
15 मई की सुबह ९ बजकर 28 मिनिट पर दिल्ली स्थित एम्स में राजमाता ने अतिम सांस ली.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजमाता का असल नाम माधवी राजे सिंधिया था?
तो उत्तर है नहीं ..बल्कि शादी से पहले उनका नाम किरण राज लक्ष्मी थी.
दरअसल किरण राज भारत की नहीं बल्कि नेपाल देश के एक राजघराने में जन्मी थी. जहाँ उनका नाम किरण राज लक्ष्मी रखा गया था.
साल 1966 में किरण का विवाह ग्वालियर राजघराने के प्रिंस माधवराव सिंह के साथ हुआ.
शाही परिवार की अपनी एक परम्परा रही थी.
और वो थी, नाम बदलने को लेकर.
इसी परम्परा के अनुसार राजकुमारी किरण का नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया रखा गया.
माधवी राजे अपने जीवन काल में काफी सक्रिय रही. राजघराने से जुड़े 24 धर्मार्थ ट्रस्ट का संचालन का जिम्मा सम्हाला. इसके अतिरिक्त महल में अपने पति माधवराव सिंधिया की स्मृति में एक संग्रहालय का निर्माण भी कराया.