लोकसभा चुनाव का माहौल एकदम गर्म है. हाल ही में उत्तरप्रदेश से जुडी 80 लोकसभा सीटों पर नामाकंन दाखिल कराने की प्रक्रिया को पूरा किया गया है.
मतलब अब बहुत कुछ चुनावी गंणित साफ़ हो गया है.
साथ ही यह भी साफ़ हो गया है कि..बीते समय में इन दिग्गज नेताओं पर लक्ष्मी की किस कदर कृपा बरसी है.
राहुल गाँधी,अखिलेश यादव, स्मृति इरानी या फिर खुद पीएम नरेन्द्र मोदी ..
सभी के हलफनामे से आय की तस्फील जानकारी आम हई है.
सबसे पहले बात करते हैं..
राहुल गांधी की ..
राहुल भले ही सियासत में कुछ न कर पा रहे हैं लेकिन कमाई जमकर करने में लगे हैं.
राहुल के रायबरेली से दाखिल हलफनामे की सही माने तो उनकी आय का ग्राफ हर साला लगभग एक करोड़ से अधिक का रहा है.
साल 2018-19 में 1,20,37,700 करोड़ रुपये की कमाई की।
साल 2019-20 में 1,21,54,470 करोड़ रुपये,
साल 2020-21 में 1,29,31,110 करोड़ रुपये,
साल 2021-22 में 1,31,04,970 करोड़ रुपये और
साल 2022-23 में उनकी वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये रही।
राहुल गांधी से जुडी जानकारी कहती है कि उनके पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है। र55 हजार रुपये कैश है। इसके अलावा खाते में 2,21,383 रुपये और 26,25,157 रुपये जमा हैं। 15 मार्च 2024 को राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये थी। विभिन्न कंपनियों के 4 करोड़ 33 लाख 60 हजार 519 रुपये के शेयर हैं। साथ ही 11 करोड़ 15 लाख 2 हजार 598 रुपये की अचल संपत्ति है।
अब बात सपा प्रमुख अखिलेश यादव की
हासिल जानकारी के अनुसार 15 साल में अखिलेश की सम्पत्ति पांच गुना बढ़ गई.
हाल के हलफनामें के अनुसार अखिलेश की कुल संपत्ति 26 करोड़ 34 लाख 92 हजार 586 रुपये की है। लोकसभा चुनाव 2009 में उतरे अखिलेश ने अपनी कुल संपत्ति 5 करोड़ 52 लाख 83 हजार 157 रुपये दर्शाई थी। इस प्रकार 15 सालों में उनकी संपत्ति में 5 गुना वृद्धि हुई है। इस समय अखिलेश के पास कैश 25 लाख 61 हजार 804 रुपये हैं। वह 9 करोड़ 12 लाख 91 हजार 728 रुपये चल संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 17 करोड़ 22 लाख 858 रुपये की अचल संपत्ति है।
स्मृति ईरानी के पूरे परिवार की कुल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये थी। लोकसभा चुनाव 2024 के हलफनामे में उनके परिवार की संपत्ति बढ़कर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।
डिंपल यादव की संपत्ति में 2 करोड़ 58 लाख रुपये का इजाफा पिछले पांच सालों में दिखा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी इस बार मैनपुरी से चुनावी मैदान में हैं।
अब बात पीएम नरेन्द्र मोदी की ..
शपथ पत्र के अनुसार 5 सालों में पीएम मोदी की संपत्ति में 50,70,770 रुपये का इजाफा हुआ है।
हाथ में कैश 31 मार्च तक 24,920 रुपये था। वहीं, चुनाव बैंक एकाउंट से 28 हजार रुपये उन्होंने 13 मई को निकाला। इस प्रकार उनके हाथ में कैश 52,920 रुपये था। उनके बैंक खाते 2 करोड़ 86 लाख 40 हजार 642 रुपये जमा हैं। इसमें से एसबीआई बैंक FDRs में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये जमा हैं। वहीं, गांधीनगर एसबीआई में 73,304 रुपये जमा हैं। पीएम के पास 9,12,398 रुपये का नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी है। उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न के आधार पर 3,31,179 रुपये मिले। इस प्रकार पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये है। 2019 के हलफनामे के आधार पर पीएम मोदी की संपत्ति 2,51,36,119 रुपये थी।