नन्हे शावक को दबाकर रोड पार करते नजर आई बाघिन मोहनी, वजह सुरक्षा

08 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
मां आखिर मां होती है, फिर चाहे वो किसी की भी हो। बात किसी मानव शिशु की जाए या फिर किसी जानवर की।
मां को हमेशा अपने शिशु की चिंता रहती है। मां की अपने शिशु की चिंता करने से जुड़ा ही एक वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व से सामने आया है।
जी हां कान्हा टाइगर रिजर्व में रोमांचित कर देने वाले नजारा देखने मिला है। पर्यटकों को गुरुवार को यहां कान्हा जोन में एक बाघिन अपने मुंह में नन्हे शावक को दबाकर रोड पार करते नजर आई।
शावक को ले जा रही बाघिन मोहनी (टी139) बताई जा रही है।... पर्यटकों ने इस अनूठे नज़ारे को कैमरे में कैद कर लिया। बाघिन और नन्हे शावक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
कहा जा रहा है, कि बाघिन का नन्हे शावक को मुहं में दबाकर ले जाना एक नेचुरल प्रक्रिया है। अपने शावकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए बाघिन अक्सर ऐसा करती है।
इसमें शावक पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं। शावकों की सुरक्षा के लिए ही अक्सर बाघिन अपना स्थान बदलती रहती है।
बहुत छोटे शावक को बाघिन छुपा कर रखती है, इसी के चलते बाघिन का अपने शावकों को मुंह में दबाकर ले जाने का दृश्य बहुत ही दुर्लभ है।
यानि कि कभी-कभार ही ऐसा देखने को मिलता है, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों में एक मां की अपने शावक के लिए चिंता और सुरक्षा ने सभी का मन मोह लिया है।