वोट दो इनाम पाओ, मतदाता को लुभाने चुनाव आयोग की ट्रिक

19 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
भोपाल में तीसरे चरण के मतदान के लिए वोटिंग जारी है, इसी बीच मतदान केंद्रों पर उपहारों की बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश में पहले दो चरणों में हुए कम मतदान ने चुनाव आयोग समेत उम्मीदवारों की भी चिंता बढ़ा दी है।
 
जनता को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग अनूठी पहल कर रहा है। ऐसा ही एक कदम भोपाल में मतदान केंद्रों पर लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया है।
चुनाव आयोग की टीमों ने शहर भर के मतदान केंद्रों पर लकी ड्रा स्टॉल लगाए हैं, जहां मतदाता केवल चिट में नाम लिख सकते हैं और उसे बॉक्स के अंदर रख सकते हैं।
भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र पर पहले ही लकी ड्रा में भोपाल निवासी यगगोज साहू ने हीरे की अंगूठी जीती है। 
 
चुनाव आयोग द्वारा की इस पहल को लेकर मतदाता भी काफी एक्साइटेड हैं।  
वोटर्स को कई और एक्साइटिंग गिफ्ट लकी ड्रा के माध्यम से दिए जा रहे हैं।
एक अन्य भाग्यशाली विजेता जगदीश प्रसाद पटेल थे, जिन्हें लकी ड्रॉ में मिक्सर ग्राइंडर मिला। 
चार इमली मतदान केंद्र पर लकी ड्रा में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक, लकी ड्रा में हीरे की अंगूठियां, डिनर सेट, मिक्सर ग्राइंडर जैसे उपहार मतदाताओं को दे जा रहे हैं।
मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने में चुनाव आयोग की ये पहल कितना कारगर होगा ये तो वोटिंग परसेंट से साफ हो ही जाएगा।
लेकिन उपहार मिले ना मिलें आप भी मतदान केंद्र तक जाएं और अपना वोट देकर देश के विकास में भागीदार बनें