#शेर को लगी गर्मी, कूलर की पड़ी जरूरत !

29 May 25 6

0 0 0
Loading...
Description
इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में हर किसी को गर्मी काफी सता रही है। आम लोगों की बात तो है ही लेकिन जंगल के राजा को भी गर्मी लग रही है। जंगल के राजा को गर्मी से बचाने के लिए भोपाल के वन विहार में खास इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि जंगल के राजा के शरीर और दिमाग दोनों को ठंडा रखा जा सके।
 
दरअसल भोपाल शहर में पारा लगातार ऊपर जा रहा है, ऐसे में बढ़ती गर्मी को देखते हुए वन विहार में जंगली जानवरों के लिए खास इंतजाम किए हैं।
वन विहार प्रबंधन ने जंगली जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी। वन विहार में वन्य प्राणियों के बाड़ों के पीछे विशेष रूप से छायादार कमरे बनाए गए हैं और इन कमरों को बाड़ों से जोड़कर विशेष कूलर लगाए गए हैं। 
 
इन कमरों के चारों तरफ विशेष तरह की खस की चटाईयां भी लगाई गई हैं, जिनको वन विभाग के कर्मचारी समय-समय पर गीला करते रहते हैं, ताकि जानवरों के बाड़ों को ठंडा रखा जा सके।
दिन के समय जानवर भी या तो बाड़े में बनाए गेए छोटे-छोटे विशेष तालाबों के पास बैठे नज़र आते हैं, या फिर कमरों में और वन विहार में जगह-जगह बनाए गए शेड्स में सुस्ताना ही पसंद करते हैं। इक्का-दुक्का जानवर ही मैदानों में घूमते दिखते हैं।
 
इसके अलावा पशुओं को पर्याप्त पानी मिले इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। घास के मैदानों में घूमते हुए सांभर पेड़ों के नीचे झुंड बनाकर खड़े या बैठे रहते हैं।
वन विभाग के सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार गर्मी तेजी से बढ़ने के कारण बाड़े में कूलर पंखे लगाए गए हैं। 
 
गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगली जानवरों का व्यवहार भी बदल गया है। शेर और अन्य जंगली जानवर गर्मी से बचने के लिए छायादार स्थानों पर बैठते हैं। गर्मी से बचने के जंगल का राजा सत्या और शेरनी गंगा भी कूलर के सामने बैठकर ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं।