विन्ध्यप्रदेश से प्रदीप पटेल केबिनेट मंत्री के प्रबल दावेदार

01 May 25 6

0 0 0
Loading...
Description

भोपाल: विन्ध्य से भाजपा के प्रदीप पटेल केबिनेट मंत्री बनने के प्रबल दावेदार बन गये हैं। वे रीवा जिले को तोडक़र बनाये गये नये जिले मऊगंज की विधानसभा सीट मऊगंज से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुये हैं। विन्ध्य क्षेत्र में पटेल वर्ग से वर्तमान में कोई भी भाजपा विधायक नहीं जीता है। 

सतना से पटेल वर्ग के गणेश सिंह एवं अमरपाटन से राम खिलावन पटेल चुाव हार चुके हैं। इसके अलावा प्रदीप पटेल ने राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में उपाध्यक्ष रहते सुप्रीम कोर्ट से नगरीय निकाय चुनावों के समय ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। साथ ही उनके सोशल मीडिया एकाउण्ट में 5 लाख से भी ज्यादा फालोअर्स हैं।