मतदान कम.. 'BJP' का फूला 'दम'

15 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
उफ़ यहाँ क्या चल रहा है भाई ...
बातें हवा में 
और मतदान 
मतदान..धूल फांकने को बेक़रार है..
पीएम. साहब सोशल मीडिया पर अपील चिपका रहे हैं.
अमित बाबू..ठांस रहे हैं 
मोहन बाबू..चिंता में 
और चुनाव आयोग का उत्साह गोते मार रहा है.
काहे..
अरे काहे ..मतदाताओं का मिजाज़ समझ से बाहर जो हो रहा है.
 हाय रे यह कम होता मतदान 
गर्मी, शादियाँ, विकल्पहीन टाइप का हो चला चुनाव या फिर राजनीति से उठता भरोसा..
जो भी हो ..मसला चिंता वाला है 
पहला चरण वैसे ही साँसे बढ़ा रहा था कि दुसरे चरण ने भी अपना रंग दिखाते हुए मतदान का प्रतिशत ९ फीसदी से नीचे पहुंचा दिया.
 दुसरे चरण में सूबे के छह लोकसभा सीटों पर कुल जमा मतदान 58.35 पर जाकर साँस उखड़ने लगी हैं 
हालंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस खुश ..खुश है. दावा है कि जितना मतदान हुआ..सत्ता पक्ष के खिलाफ.
वहां लगभग जीता मानकर चल रही भाजपा का सीना इन खबरों से चाक हो रहा है. भाजपा अपनी जीत को लेकर तो अभी भी कांफिडेंट हैं लेकिन यह डर ज़रूर कि जीत का मार्जिन कम होना तय है.और यह भी कही जहाँ नेक टू नेक फाईट, वहां कही मसला उलझ ना जाए. हालाँकि पहले ही चरण के बाद भाजपा ने मसला समझ लिया था और नेताओं को भी मतदान बढाने की चेतावनी भी जारी कर दी थी. लेकिन दूसरा चरण ने भी साथ न दिया तो ऐसे में भाजपा अपनी रणनीति को बदल सकती है .
खैर जो आम चुनाव पहले एक तरफ़ा और बोरिंग लग रहे थे ..वो अब दिलचस्पी की और ज़रूर बढ़ने लगे है