लड़की की आवाज निकालकर लोगों से ठगी, #पुलिस के हत्थे चढ़ी ड्रीम गर्ल

02 May 25 6

0 0 0
Loading...
Description
आये दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं।
भोपाल के कोहेफिजा थाने से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जिसने सभी को हैरत में तो डाल ही दिया है, साथ ही कई लोगों की जेबों पर भी कैंची चला दी।
सुनकर यक़ीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन बात सौ फीसदी सही है। 
दरअसल सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल नाम से एक लड़का बड़ा ही फेमस हो गया। लड़कों को फंसाने के लिए लड़की की आवाज में उनसे बातें करता था।
सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल बने इस लड़के ने कई लड़कों से अपने अकाउंट में रुपए भी डलवाए। लड़के उसकी आवाज़ से धोखा खाते रहे और उसके अकाउंट में रकम भी डलवाते रहे।
लेकिन अब ड्रीम गर्ल का भंडाफोड़ हो गया है। लड़कों को दीवाना करने वाला लड़का ही निकला
फिलहाल थाना कोऐफिजा पुलिस ने आरोपी को कर लिया है।  
शातिर ठग को ड़्रीम गर्ल फिल्म देखकर इस तरीके से ठगी करने का इडिया आया।
आरोपी लड़की की आवाज मे बातकर दोस्ती करता, बाद मे लड़की का भाई बनकर लोगो से पैसे ऐंठता। आरोपी अब तक दर्जनो लोगों से ठगी कर चुका है।
लालघाटी निवासी फरियादी अमन नामदेव की शिकायत के बाद पूरा मामला सामने आया।
फरियादी अमन ने बताया इस्टाग्राम पर उसकी शिवानी रघुवंशी नाम की लडकी से मेरी दोस्ती हुई थी जिसे उसने कभी देखा नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ही बातचीत हुई।
अमन ने कहा, कि कुछ दिनो बाद वह लडकी मुझ पर शादी का दबाव बनाने लगी और सुसाइड की धमकी देने लगी।
अमन ने कहा मैं डर गया और उसके मांगने पर फोन पे के माध्यम से पैसे देता रहा,  कुछ दिनो बाद आशु मेहरा मुझे शिवानी का भाई बनकर मिला तथा मुझे बोला की शिवानी ने फाँसी लगाई है, उसके इलाज के लिये पैसे की जरूरत है तब मैने डरकर उसे 70000/- रूपये दे दिये।
ऑनलाइन ठगी की घटनाओ पर लगाम लगाने तथा धमकी देकर भोले भाले लोगो को फंसाकर पैसा वसूलने को लेकर भोपाल पुलिस भी सजग हो चली है। मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अदिकारियों ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
लोकलाज के भय के कारण लोग डर के कारण रिपोर्ट नहीं करते थे, गिरफ्तार आरोपी से अन्य मामलो के सबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।