#BJP ने बनाया मन, #MP सत्ता-संगठन में बदलाव तय

16 May 24 6

0 0 0
Loading...
Description
क्या इस आम चुनाव के बाद भाजपा मप्र की अपनी सत्ता और संगठन में कोई बदलाव कर सकती है 
तो उत्तर है ...हाँ 
कौन रहेगा किसका पत्ता साफ ..इसका उत्तर जरुर चुनाव परिणाम तक ओट में है.

वजह तो है ..
और वो है, सत्ता और संगठन के नेताओं का लापरवाह रवैया. 
अब देखिये ना ..चुनाव चरम पर है
और....भाजपाई नेता बाबू लोग एकदम गायब से हैं .
 हालाँकि सीएम मोहन बाबू जुटे हैं ...
सभी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाने से लेकर रोड शो और चुनावी सभाओ में ....
मतलब फुलटू चकरघिन्नी 
जबकि अधिकतर अन्य नेता 
मानकर बैठे हैं कि जीत उनके पाले में हैं 
और करेगा ..तो वो मोदी ..
ज्यादतर मतदाताओं के घर वोट मांगने तक नहीं पहुंचे भाजपाई..यहाँ तक कि वोटिंग पर्ची के मतदाताओं को दर्शन तक न हुये..
साफ़ दिख रहा है कि अपना वोट देना हो तो दो ..वरना जैसी जिसकी इच्छा..
परिणाम भी सामने हैं ..गिरता मतदान..
जबकि यह चुनाव भाजपा के लिए न सिर्फ नाक का सवाल बल्कि अन्य कई मायनों में बेहद खास है.
 भाजपा के सामने बेदम विपक्ष और सारे समीकरण पक्ष में हैं ..ऐसे में स्थानीय नेताओं की लापरवाही ..400 पार वाले सपने को धराशाई कर सकती है 
अच्छा ऐसा नहीं है कि आलाकमान को पता न हो ..
अमित शाह ने दो टूक कह दिया. बदलाव होगा ..
वैसे भी संगठन का समय पूरा हो चुका है और सत्ता से जुड़े नेताओं का परफार्मेस रिपोर्ट भी चुनाव परिणाम के साथ ही सामने होगी..
 मतलब बहुतेरे चेहरे जो आज सत्ता संगठन में बैठकर मलाई पेल रहे हैं ..उनकी कटोरी छीनना तय है.
क्योंकि मोशा की डिक्शनरी में माफ़ बाद में आता है ..पहले तो आता है ...साफ़