Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Jupiter mahadasha effects: देवगुरु बृहस्पति की कृपा जीवन संवार देती है. कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में हो तो जीवन में खूब धन-दौलत और सुख मिलता है. अच्छा दांपत्य जीवन मिलता है. इसलिए गुरु की कृपा पाना बहुत जरूरी है. हर जातक के जीवन में हर ग्रह की महादशा और अंतर्दशा का समय भी आता है. गुरु की महादशा की बात करें तो यह 16 साल चलती है. यदि व्यक्ति की कुंडली में गुरु मजबूत हो और गुरु की महादशा चल रही हो तो उसकी किस्मत चमक जाती है. उसे गुरु की महादशा काल में अपार धन-वैभव, सुख मिलता है.
क्या है गुरु की महादशा
जब गुरु में अलग-अलग ग्रहों जैसे शनि, बुध, गुरु आदि की अंतर्दशा चल रही हो तो उनके अलग-अलग शुभ-अशुभ फल मिलते हैं. वहीं यदि गुरु की महादशा में गुरु की ही अन्तर्दशा चल रही हो तो व्यक्ति को सौभाग्य का भरपूर साथ मिलता है. उसे समाज में मान-सम्मान मिलता है. वह पुत्र का पिता बनता है. उसकी सारी इच्छाएं पूरी होती हैं.
गुरु का जीवन पर शुभ प्रभाव
गुरु की महादशा जातक के जीवन में कई परिवर्तन लाती है. जब गुरु की महादशा चल रही हो तो व्यक्ति का पूजा-पाठ में मन लगने लगता है. उसको शिक्षा में अच्छे नतीजे मिलते हैं. खूब धन लाभ होता है. उसे पैसे की कमी नहीं होती है. बल्कि उसे सारे सुख मिलते हैं. सारे काम आसानी से संपन्न हो जाते हैं. उसे संतान सुख मिलता है. दांपत्य जीवन सुखद रहता है.
गुरु का जीवन पर दुष्प्रभाव
यदि गुरु जन्म कुंडली में अशुभ स्थिति में हो तो ऐसे जातक को गुरु की महादशा के दौरान कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. पूजा-पाठ में मन नहीं लगता है. कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. जानलेवा बीमारी के शिकार भी हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. विवाह में बाधा होती है.
गुरु को मजबूत करने के उपाय
गुरु का मजबूत करने के लिए गुरुवार का व्रत रखें. भगवान बृहस्पति देव की उपासना करें. गुरुवार के दिन नहाने में पानी में हल्दी डालकर नहाएं, इससे सौभाग्य बढ़ता है. गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर केले के पेड़ की पूजा करना भी बहुत फल देता है. साथ ही गरीब-जरूरतमंदों को गुड़-चने, पीली मिठाई का दान करें.